
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को एक बार फिर से देश को संबोधित करने वाले हैं. देश के नाम उनका संबोधन शाम के पांच बजे होने की संभावना है. संभावना है कि पीएम मोदी नवरात्री से पहले जीएसटी 2.0 रोल का ‘डबल तोहफा‘ दे सकते हैं. वे अपने संबोधन में अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ या फिर हाल के डोनाल्ड ट्रंप H 1B वीजा पर बात कर सकते है. हालांकि, ये सभी सिर्फ कायास ही है. वह किन मुद्दों पर बात करेंगे इसकी सटीकता तो उनके संबोधन के बाद ही पता चलेगा.
इसी साल लाल किले से अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि यह दिवाली आमलोगों के लिए डबल गिफ्ट होगी. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस मुद्दे पर बात करने वाले हैं. इससे पहले वे 2016 में नोटबंदी के दौरान, इसके बाद कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने देश को संबोधित किया था.
