
भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी सीमाएं सबसे दुर्गम इलाकों से होकर गुजरती हैं. हाई एल्टीट्यूड और सुपर हाई एल्टीट्यूड में भारत पाकिस्तान के साथ LOC और चीन के साथ LAC को साझा करता है. साल 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीन के दुस्साहस का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना ने अपनी तैनाती को कम समय में इतनी तेजी से बढ़ाया कि चीन को बैकफुट पर आना पड़ा. यह संभव हुआ बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के प्रोजेक्ट विजयक की वजह से. इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लद्दाख के इलाके में सड़कों का निर्माण और उनका रखरखाव करना है. प्रोजेक्ट विजयक अब 15 साल का हो चुका है.
