
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी को दुबई में ICC अकादमी में देखा गया. उनकी टीम कप्तान सलमान आगा के साथ भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले से पहले ट्रेनिंग ले रही थी. नकवी की उपस्थिति ने कई लोगों को चौंका दिया लेकिन PCB प्रमुख को पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा करनी थी. इस मौके पर नकवी से पत्रकारों ने भारत मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के फैसले के बारे में भी पूछा.
नकवी ने पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ICC अकादमी में पहुंचने के तुरंत बाद हेसन के साथ चर्चा की. दोनों के बीच बातें किस चीज को लेकर हुई इसको साफ नहीं किया गया. जब एक रिपोर्टर ने उनसे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ने के फैसले के बारे में पूछा, तो नकवी ने कहा “हम जल्द ही बात करेंगे.” यह संकेत देते हुए कि भारत मैच पर PCB प्रमुख रविवार को एक बयान दे सकते हैं.
