
बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. इस वारदात का कॉन्ट्रेक्ट गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड लूपिन नेहरा ने रविंद्र को दिया था. एजेंसियों के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है, जबकि रोहित गोदारा पुर्तगाल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. लूपिन नेहरा भी पुर्तगाल में रहकर गोदारा के इशारे पर काम करता है.
रविंद्र और अरुण मुठभेड़ में ढेर
जांच में सामने आया है कि फायरिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले रविंद्र और उसका साथी अरुण, STF मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं. वहीं, रेकी के लिए ऐसे बदमाशों को मोहरा बनाया गया जिनकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं थी.
